पेट्रोल सात पैसे, डीजल 15 पैसे महँगा


नयी दिल्ली 09 जनवरी पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन स्थिर रहने के बाद गुरुवार को एक बार फिर बढ़ गये।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त आँकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज सात पैसे महँगा होकर 75.81 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया जो 22 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल की कीमत भी 15 पैसे चढ़कर 68.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी। यह 26 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है।

मुंबई में पेट्रोल सात पैसे और डीजल 15 पैसे महँगा हुआ। आज वहाँ एक लीटर पेट्रोल 81.40 रुपये और एक लीटर डीजल 72.29 रुपये का बिका।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत छह पैसे और चेन्नई में आठ पैसे बढ़कर क्रमश: 78.39 रुपये और 78.77 रुपये प्रति लीटर रही। डीजल कोलकाता और चेन्नई में 16-16 पैसे महँगा होकर क्रमश: 71.31 रुपये और 72.85 रुपये प्रति लीटर हो गया।