प्रयागराज: गंगा में नाव पलटी, बालक डूबा

प्रयागराज,02 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र के मनईया घाट पर गुरूवार को नाव पलटने से गंगा पार घास काटने जा रहे एक बालक की डूब कर मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मनईया घाट पर सुबह कुछ लोग नाव पर सवार होकर गंगापार घास काटने जा रहे थे। नाव में दो बालको के नाव में उछल कूद करने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। नाव पटल जाने से उस पर सवार कुछ लोग तैरकर बाहर आ गये जबकि उसी क्षेत्र का रहने वाला आकश (12) नदी में डूब गया।
पुलिस गोताखोर की मदद से डूबे बच्चे की जाल ड़ालकर तलाश कर रही है।