कोंडागांव, 02 जनवरी (वार्ता) दिल्ली में 3 से 9 जनवरी तक आयोजित 65वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ टीम में कोडागांव के मडानार स्कूल के दो छात्र चयनित हुए हैं।
स्कूल के प्राचार्य शिवचरण साहू ने बताया कि फलेंद्र ठाकुर और खिलेन्द्र बघेल का चयन सिलाम्बम के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि 29 से 31 दिसंबर तक बलौदाबजार में हुई राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दोनों छात्रों ने बेहद उम्दा खेल का प्रदर्शन किया, जिसके चलते इनका चयन नेशनल गेम्स के लिए हुआ है।
राष्ट्रीय खेल के लिए छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के दो छात्रों का चयन