सायना, सिंधू क्वार्टरफाइनल में पहुंची


कुआलालम्पुर, 09 जनवरी  भारत की दो ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधू और सायना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुये मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरूवार को महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। लेकिन समीर वर्मा और एच एस प्रणय की हार के साथ पुरूष वर्ग में चुनौती खत्म हो गयी।

छठी वरीय सिंधू ने एकल के दूसरे दौर में जापान की आया ओहोरी को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10 21-15 से लगातार गेमों में पराजित किया। यह भारतीय शटलर की ओहोरी पर करियर में लगातार नौवीं जीत भी है।

गत वर्ष बासेल में विश्व चैंपियन बनीं सिंधू का अगला मुकाबला विश्व की दूसरी रैंक खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से होगा जिन्होंने सातवीं वरीय दक्षिण कोरिया की सुंग जी हियून को 21-18, 16-21, 21-10 से पराजित किया।

टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय ताई का सिंधू के साथ यह करियर में 17वां मैच होगा। रियो ओलंपिक की रजत विजेता सिंधू अब तक पांच बार जीत दर्ज कर सकी हैं जबकि ताइपे की खिलाड़ी 11 बार जीती हैं। हालांकि विश्व चैंपियनशिप में भारतीय शटलर ने ताई को हराया था।