सीकर, 22 जनवरी (वार्ता)। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में ट्रक एवं ट्रोले के टकरा जाने से आज सुबह चार लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर क्षेत्र के खूडी गांव के पास घने कोहरे के कारण सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ जब ट्रक एवं ट्रोला आमने सामने टकरा गये। हादसे में दोनों वाहनों के चालक एवं खलासी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद हाइवे पर मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता खुलवाया।
सीकर जिले में ट्रक एवं ट्रोले के टकराने से चार लोगों की मौत