सोना फिर 42 हजारी, चाँदी भी 250 रुपये मजबूत

नयी दिल्ली 31 जनवरी (वार्ता)। विदेशों में पीली धातु में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 100 रुपये चमककर 42,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।
यह 08 जनवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। चाँदी भी 250 रुपये चमककर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।
विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 4.40 प्रतिशत चमककर 1,579.20 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 5.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1,584.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस के लेकर जारी चिंता से सोने को बल मिला है।
चाँदी हाजिर भी 0.06 डॉलर चढ़कर 17.85 डॉलर प्रति औंस पर रही।