सूरत में गैस सिलेंडर भरे ट्रक में लगी भीषण आग

सूरत, 09 जनवरी गुजरात में सूरत जिले के ओलपाड क्षेत्र में गुरुवार को गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक पलटने से उसमें भीषण आग लग गयी।
अग्निशमन अधिकारी एस. डी. धोबी ने बताया कि ओलपाड-सूरत मार्ग पर मासमा गांव के निकट आज सुबह एलपीजी गैस के 330 सिलेंडर भरा ट्रक अचानक पलट जाने से ट्रक में भीषण आग लग गयी और विस्फोट होने लगे। ट्रक हजिरा से ओलपाड की ओर आ रहा था। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाडियों के साथ श्री धोबी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
दमकल कर्मियों ने करीब ढाई घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में ट्रक जलकर खाक हो गया। इसी दौरान रोड पर डिवाइडर के पार विपरीत दिशा में एक स्कूल बस और सीमेंट भरा ट्रक आपस में टकार गए तथा पीछे आ रहा ऑटो रिक्शा ने भी बस से टक्कर मार दी। रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल की बस में 24 छात्र सवार थे। उन्होंने सुरक्षित निकालने के बाद विपरीत दिशा में जल रहे गैस सिलेंडर भरे ट्रक की आग की चिंगारी बस और ऑटो रिक्शा पर गिरने से उसमे आग लग गयी और बस का चालक चोटिल हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गैस सिलेंडर भरे ट्रक के चालक और क्लीनर की तलाश शुरू कर दी है।