सुन्दर आडवाणी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजे गये

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (वार्ता) आडवाणी होटेल्स एवं रिसॉर्ट्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुन्दर आडवाणी को आतिथ्य उद्योग के विकास में उनके महती योगदान के मद्देनजर ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से नवाजा गया है।
श्री आडवाणी को यह सम्मान ग्रेटर नोएडा में दक्षिण एशिया ट्रेवल एंड टूरिज्म इक्जिबिशन (एसएटीटीई) के 20वें संस्करण के दौरान एसएटीटीई जूरी, 2020 के अध्यक्ष वी के दुग्गल ने प्रदान किया है।
एसएटीटीई अवार्ड आतिथ्य उद्याेग के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। पर्यटन और आतिथ्य उद्योग में यह पुरस्कार बहुत प्रतिष्ठित माना जाता है।
उन्होंने होटल के कमरे बुक कराने पर वस्तु एवं सेवा कर की दरें कम कराने में खासा योगदान दिया है।
श्री आडवाणी ने इस मौके पर कहा कि इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हाे रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह हॉलीडे इन और रामादा को दक्षिण एशिया में लाये और भारत में कैसिनो इन्डस्ट्री की शुरुआत की।
इक्यासी वर्षीय श्री आडवाणी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से वह गोवा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार को सलाह एवं सुझाव दे रहे हैं।