स्वास्थ्य, शिक्षा, भ्रष्टाचार पर विफल रही केजरीवाल सरकार: कांग्रेस


नयी दिल्ली, 22 जनवरी (वार्ता)। कांग्रेस ने स्वास्थ्य, शिक्षा, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा तथा बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा है कि इन मुद्दों पर केजरीवाल सरकार विफल रही है और उसने दिल्ली की जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम किया है।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट कर बुधवार को कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के दावे खोखले साबित हुए हैं जबकि शिक्षा तथा स्वास्थ्य बजट का पूरा पैसा खर्च नहीं किया। भ्रष्टाचार मिटाने को लेकर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने जमकर घोटाला किया है। महिला सुरक्षा को लेकर महज पांच फीसदी निधि ही खर्च की गयी है और आठ लाख लोगों को रोजगार देने का दावा झूठा साबित हुआ है।
पार्टी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में केजरीवाल सरकार ने सिर्फ दावे ही किए हैं तथा जमीनी हकीकत कुछ और ही रही है। उसने 46 प्रतिशत बजट बर्बाद किया है और उसके शासन काल में 1.32 लाख छात्रों ने स्कूल छोड़ा है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के प्रवेश में 20 प्रतिशत की कमी आयी है। पार्टी ने कहा, “चुनिंदा स्कूलों को मॉडल के रूप में पेश करके आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्लीवासियों के साथ छल किया है। अच्छी और सुलभ शिक्षा तब मिलेगी, जब बजट को खर्च किया जाएगा।”
मोहल्ला क्लीनिक को लेकर केजरीवाल सरकार के दावों पर पार्टी ने कहा, “आम आदमी पार्टी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक ‘मृग मरीचिका’ साबित हुए हैं। कागजों पर शोर है, जमीन पर कुछ और है।” उसने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य के लिए आवंटित 46 फीसदी बजट खर्च ही नहीं किया गया है जबकि एक हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा था लेकिन महज 450 ही खोले गये हैं। इस दौरान कोई नया अस्पताल भी नहीं बना है।