तमिलनाडु के पूर्व विस अध्यक्ष पांडियन का निधन


चेन्नई 04 जनवरी (वार्ता) अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता एवं तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पी एच पांडियन का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

वह 74 वर्ष के थे। पिछले कुछ महीनों से पोरूर उपनगर स्थित श्रीरामचंद्र मेडिकल सेंटर अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था , जहां उन्होंने आज सुबह अंतिम सांसे ली।

अन्नाद्रमुक के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन के करीबी सहयोगी रहे श्री पांडियन ने 1977, 1980 और 1984 में अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र चेरनमहादेवी से विधानसभा का चुनाव जीता था। उन्होंने 1980 से 1984 तक विधानसभा के उपाध्यक्ष और 1985 से 1989 तक अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी। वह 1999 में तिरूनेलवेली सीट से सांसद निर्वाचित हुए।

राज्य के मत्स्यपालन मंत्री डी जयकुमार ने श्री पांडियन के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि श्री पांडियन का निधन अन्नाद्रमुक और राज्य की जनता के लिए क्षति है।