अमरावती, 20 जनवरी (वार्ता) तेलुगू देशम पार्टी (तेदपा) विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू की अगुवाई में सोमवार को यहां विधानसभा के लिए दमकल केन्द्र से रैली निकाली।
तेदेपा विधायकों ने राजधानी को अमरावती से विशाखापट्टनम स्थानांतरित करने के विरोध में ‘सेव अमरावती’ लिखे फ्लैक्स बैनरों को पकड़कर नारेबाजी की।
बाद में तेदेपा विधायकों ने राजधानी को स्थानान्तरित करने के विरोध में विधानसभा परिसर के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान आंध्र प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र तीन राजधानी शहरों के गठन के लिए विधेयक पारित करने के लिए पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुआ जिसमें विशाखापटनम को प्रशासनिक राजधानी, कुरनूल में न्यायिक राजधानी और अमरावती में विधायी राजधानी रखने का प्रस्ताव है।
तेदेपा विधायकों ने निकाली रैली, विस के सामने दिया धरना