दरभंगा, 10 जनवरी बिहार में दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के करकौली गांव से पुलिस ने आज वैन पर लदी 23 कार्टन विदेशी शराब बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि करकौली गांव में वाहनों की जांच की जा रही थी तभी एक वैन का चालक और मोटरसाइकिल सवार शराब तस्कर पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। पिकअप वैन की तलाशी के दौरान 23 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में इसी थाना क्षेत्र के जिरात गांव निवासी सुनील महतो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
वैन पर लदी 23 कार्टन विदेशी शराब बरामद