नयी दिल्ली 01 फरवरी (वार्ता) लोकसभा में वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी प्रति राज्यसभा में भी सदन के पटल पर रखी जिसके बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।
अपराह्न दो बजकर पांच मिनट पर सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने श्रीमती सीतारमण से बजट की प्रति सदन के पटल पर रखने को कहा।
वित्त मंत्री द्वारा बजट और वित्त योजना से संबंधित दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।
सदन की कार्यवाही डेढ बजे बुलायी गयी थी लेकिन लोकसभा में बजट भाषण पूरा नहीं होने के चलते इसे दो बजकर पांच मिनट तक स्थगित किया गया था।