चीन हवाईअड्डे पर फंसे 150 पाकिस्तानी नागरिक


बीजिंग 01 फरवरी (वार्ता) चीन में कोरोना वायरस के कारण घर लौटने की कोशिश कर रहे 150 पाकिस्तानी नागरिक पिछले चार दिनों से शिंजियांग क्षेत्र में एक हवाईअड्डे पर फंसे हुए है।
डाॅन के अनुसार फंसे हुए पाकिस्तानी नागरिकों में अधिकतर छात्र और उनके परिजन है तथा कुछ व्यापारी भी है। ये सभी लोग शिंजियांग की राजधानी उरुमकी हवाईअड्डे पर कई दिनों से फंसे हुए है।
इनमें से ज्यादातर नागरिकों की वीसा अवधि लगभग समाप्त हो गया है जिसके कारण वे किसी अन्य जगह नहीं जा सकते और पाकिस्तान द्वारा चीन से उड़ानों को निलंबित किये जाने के कारण वे स्वदेश भी नहीं लौट पा रहे हैं। इसलिये सभी ने सरकार से जल्द से जल्द उनके स्वदेश लौटने की लिये व्यवस्था करने की अपील की है।
नागरिकों ने पाकिस्तानी सरकार की ओर से उनकी कोई सुध नहीं लेने के बाद एक वीडियो बना कर मदद की गुहार लगायी थी जिसके वायरल होने के बाद पाकिस्तानी दूतावास ने फंसे हुए नागरिकों से संपर्क किया और आश्वासन दिया कि उनके स्वदेश लौटने की व्यवस्था होने तक ठहरने के लिये होटल का इंतज़ाम कराया जाएगा।
छात्रों का कहना है कि उनमें से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है क्योंकि वे वुहान से काफी दूर शिंजियांग में रह रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार बेशक जांच भी करा ले लेकिन कम से कम हमें यहां से निकालने का प्रयास तो करे।