चीन से लौटे दो छात्र चिकित्सकीय निगरानी में

सहारनपुर, 3 फरवरी (वार्ता)। चीन में फैले कोरोना वायरस के कारण सहारनपुर के दो मेडिकल छात्र भारत वापस लौट आए है। परिजनों के मुताबिक दोनों छात्रों को 14 दिन तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा।
जिले के थाना चिलकाना के गांव प्रागपुर निवासी एमबीबीएस का छात्र कासिम चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। चीन से छुट्टी लेकर वह घर सहारनपुर पहुंचा था। उसे चिकित्सा विभाग की ओर से कहा गया है कि वह तभी चीन वापस जाएं जब वहां कोरोनो का प्रभाव खत्म हो जाए। इसके अलावा चिलकाना क्षेत्र के गांव संगमौर निवासी मेडिकल छात्र जुनेद रविवार को चीन से दिल्ली पहुंचा। इस छात्र को दिल्ली एयरपोर्ट से मेडिकल टीम 14 दिन की निगरानी में रखने के लिए अपने साथ चिकित्सकीय शिविर में ले गई।
सीएमओ बीएस सोढ़ी ने बताया कि डाक्टरों की टीम जुनेद और कासिम की जांच करेगी और पूरी तसल्ली होने के बाद ही उनको घर से निकलने की अनुमति देगी।