जयपुर 04 फरवरी (वार्ता)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हमारा लक्ष्य उचित उपचार एवं इच्छा शक्ति के माध्यम से कैंसर को हराने का होना चाहिए।
श्री गहलोत ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हमारा लक्ष्य जागरूकता बढ़ाने, रोकथाम, शीघ्र पहचान, उचित उपचार और इच्छा शक्ति के माध्यम से बीमारी को हराने का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच, प्रतिरोध क्षमता और काबू पाने का दृढ़ संकल्प कैंसर के खिलाफ लड़ाई लड़ने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।
इस मौके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने और कैंसर मुक्त दुनिया बनाने के लिए काम करने की संकल्प लेना चाहिए। इसी तरह
इस माैके भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि इस अवसर पर कैंसर को मिटाने के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित करने और इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने का संकल्प लेना चाहिए।