जयपुर 16 फरवरी अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया है।
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष आयुदान सिंह कविया ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों को कर्मचारी वर्ग सहन नहीं करेगा तथा विभिन्न चरणों में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि महासंघ द्वारा 19 फरवरी राज्य में वायदा खिलाफी दिवस मनाया जायेगा जिसमें जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को आंदोलन का नोटिस दिया जावेगा।
आंदोलन के तहत 27 फरवरी को जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना देकर ‘‘जागो सरकार‘‘ दिवस मनाया जावेगा एवं जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद 28 फरवरी से 14 मार्च तक प्रदेश के शीर्ष पदाधिकारी कर्मचारी चेतना के रूप में राज्य भ्रमण कर आंदोलन का वातावरण निर्माण करेंगे।
श्री कविया ने बताया कि महासंघ द्वारा 15 मार्च को राजधानी जयपुर में राज्य स्तरीय ‘‘कर्मचारी चेतना कन्वेन्शन‘‘ आयोजित किया जावेगा जिसमें प्रदेश महासमिति, जिला महासमिति एव समस्त घटक संगठनों की प्रदेश कार्यकारिणी भाग लेगी।
इस अवसर पर महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.के. गुप्ता, मूलचंद गुर्जर, मुरारी लाल पारीक, बन्नाराम चौधरी, महावीर सिहाग ने संयुक्त रूप से बताया कि पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने वर्ष 2013 में कांग्रेस सरकार द्वारा लिये गये कल्याणकारी निर्णयों को पलट दिया था परन्तु दुर्भाग्य है कि वर्तमान सरकार अपने कार्यकाल में हुये निर्णयों को लागू नहीं करवा पा रही है जिससे कर्मचारियों को भारी कीमत चुकानी पड रही है।
कर्मचारी विरोधी नीतियो के खिलाफ महासंघ ने लिया आंदोलन का निर्णय