कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय का बजट आवंटन 24 फीसद बढ़ा कर 728 करोड़ रूपये किया गया



नयी दिल्ली। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय को नये वित्त वर्ष में 727.62 करोड़ रूपये का आवंटन किया जाएगा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 24 फीसदी अधिक है। वर्ष 2020-21 के लिए पेश किये गये बजट में ऐसा कहा गया है। इस मंत्रालय को 2019-20 के लिए 586.34 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया था और बाद में इसे संशोधित कर 576 करोड़ रूपये कर दिया गया था।



शनिवार को संसद में पेश किये गए बजट आवंटन में 66 करोड़ रूपये भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के लिए तय किये गये है, जबकि भारतीय दिवाला एवं शोधन क्षमता बोर्ड के लिए 44.60 करोड़ रूपये आवंटित किये गये हैं।