कोरोना : थाईलैंड, सिंगापुर से आने वाले यात्रियों की भी होगी जाँच

नयी दिल्ली 02 फरवरी (वार्ता)। नोवल कोरोना वायरस के मद्देनजर थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग के आदेश दे दिये गये हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर अब थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले हवाई यात्रियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों की पहले से ही थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। उसने इस निर्देश के पालन में हवाई अड्डों को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है।
उल्लेखनीय है कि चीन से शुरू हुये कोरोना वायरस का संक्रमण अब दुनिया के 25 देशों में फैल चुका है। दुनिया भर में 12 हजार से ज्यादा मरीजों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें 99 प्रतिशत चीन से हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा 19 मामले थाईलैंड में सामने आये हैं। जापान में 17 और सिंगापुर में 16 मामले सामने आये हैं।