कोरोना वायरस के तीन संदेही चिकित्सा निगरानी में

इंदौर, 03 फरवरी (वार्ता)। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन संदेहियों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है, जिनका स्वास्थ्य सामान्य बताया गया है।
एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) प्रभारी डॉ संतोष सिसोदिया ने आज बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन संदेही रोगियों के सेम्पल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जहां से अब तक जांच रिपोर्ट अप्राप्त है। तीनों रोगियों को एहतियातन चिकित्सा निगरानी में रखा गया है, जिनका स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा है।
डॉ. सिसोदिया के अनुसार सुखद खबर है कि डेंगू संक्रमण से इस वर्ष अब तक एक भी रोगी की मौत नही हुयीं है। वहीं, स्वाइन फ्लू से इस वर्ष एक जनवरी से अब तक कुल 27 मरीजों के सेम्पल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जिसमें दो रोगियों में स्वाइन फ्लू संक्रमण की पृष्टि हुयी है। इसमें एक की मौत कुछ दिन पूर्व एक निजी अस्पताल में हो गयी, जबकि दूसरे को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।