कोरोनावायरस: चीन में 337अधिकारी हुए दंडित


 

 

बीजिंग 02 फरवरी (स्पूतनिक)। चीन में हुआंगगैंग सिटी प्रशासन ने कोरोनावायरस से निपटने में लापरवाही बरतने को लेकर 337 अधिकारियों को दंडित किया है।



शहर की महापौर किउ लिक्सिन ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “पहले हमें कोरोनावायरस के बारे में जानकारी नहीं थी और हमने इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं की थी। कुछ अधिकारियों ने इस पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया और सही तरीके से काम नहीं किया। इस कारण से इस संक्रमण को रोकथाम में अड़चने उत्पन्न हुईं।”



प्रशासन ने स्थानीय लोगों के घरों से निकलने पर रोक लगा दी है। प्रशासनिक आदेश के अनुसार एक परिवार के एक व्यक्ति को प्रत्येक दो दिनों में जरूरी सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति दी गयी है, जबकि परिवार के बाकी सदस्य घरों में रहेंगे।



उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोनावायरस का पहला मामला गत वर्ष दिसंबर के आखिर में वुहान में सामने आया था। चीन में इस संक्रमण के कारण 259 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 12,000 इसकी चपेट में हैं। मौजूदा समय में यह संक्रमण दुनिया के 20 से अधिक देशों में फैल चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको लेकर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है।