मिर्च की खरीद भारतीय खाद्य निगम से करने की मांग



 



नयी दिल्ली 06 फरवरी (वार्ता) । चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण आन्ध्र प्रदेश और तेलंगना से तेजा किस्म के मिर्च के आयात नहीं किये जाने से किसानों को हो रही परेशानी का मामला गुरुवार को राज्यसभा में उठाया गया और भारतीय खाद्य निगम से इसकी खरीद करने की मांग की गयी । कांग्रेस के के वी पी रामचन्द्र राव ने शून्यकाल के दौरान यक मुद्दा उठाते हुये कहा कि गुंटुर बाजार से बड़े पैमाने पर तेजा किस्म के मिर्च का चीन को निर्यात किया जाता था लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण निर्यात बंद हो गया है । गुंटुर से करीब 5000 करोड़ रुपये का तेजा मिर्च निर्यात किया जाता है जिसमें से 60 प्रतिशत चीन को भेजा जाता है ।



उन्होंने कहा कि निर्यात बंद होने से मिर्च की कीमत गिर गयी है और किसान औनेपौने दाम पर इसे बेचने को मजबूर हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम को मिर्च खरीद की अनुमति दी जानी चाहिये । इसके साथ ही जब तक निर्यात फिर से शुरु नहीं होता है तब तक किसानों को भंडारण सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिये ।



भारतीय जनता पार्टी के शिव प्रताप शुक्ल ने उत्तर प्रदेश में राजस्व गांवों में हरेक साल किसानों की सूची प्रकाशित करने की मांग की ताकि किसानों को सरकारी सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सके ।