मोदी का भाषण आधा-अधूरा सच:कांग्रेस

नयी दिल्ली, 06 फरवरी (वार्ता)। कांग्रेस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में दिए गये जवाब को आधा-अधूरा और गुमराह करने वाला करार देते हुए कहा कि वह ज्वलंत मुद्दों पर एक शब्द भी नहीं बोले हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संसद भवन में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी ने आधी-अधूरी जानकारी दी है और कुछ भी सच नहीं बोला। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जिस पत्र का जिक्र उन्होंने नागरिकता (संशोधन) कानून के संबंध में अपने निर्णय को उचित ठहराने के लिए किया, वह पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना और गलत उद्धरण था।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा में श्री नेहरू के आठ अप्रैल 1950 के पत्र के आधे हिस्से को ही पढ़कर सुनाया है जबकि इस पत्र के पहले हिस्से में दोनों मुल्कों में सभी धर्मावलम्बियों के धर्म के आधार पर भेदभाव किए बिना उचित और समान व्यवहार करने की बात कही गयी है। श्री मोदी का भाषण आधा-अधूरे सत्य पर आधारित और संसद को गुमराह करने वाला था।
श्री तिवारी ने कहा कि पांच साल में मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है और देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए मुसलमान, पाकिस्तान आदि का बार-बार इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के भाषण में सात बार पाकिस्तान का नाम आया है जो मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए गुमराह करने का प्रयास था।