NRC पर उद्धव की दो टूक, महाराष्ट्र में नहीं होगा लागू


 

नागरिकता कानून और नेशनल रजिस्टर आफ सिटीजन (एनआरसी) को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में साक्षात्कार देते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लागू नहीं करेंगे। उद्धव ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) नागरिकता को छीनने के बारे में नहीं है, यह देने के बारे में है। वहीं एनआरसी के बारे में बोलते हुए सीएम उद्धव ने कहा कि अगर एनआरसी लागू किया गया, तो हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के लिए नागरिकता साबित करना मुश्किल होगा, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।



उद्धव ठाकरे का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग सहित देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीएए मुसलमानों और संविधान के खिलाफ है। इसके अलावा यह धर्म के आधार पर भेदभाव करता है।