प्रवासी भारतीय भवन, विदेश सेवा संस्थान सुषमा के नाम पर


नयी दिल्ली, 13 फरवरी (वार्ता)। सरकार ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कल जन्मदिन पर श्रद्धांजलि स्वरूप चाणक्यपुरी स्थित प्रवासी भारतीय भवन और विदेश सेवा संस्थान को उनके नाम पर करने का फैसला किया है।
विदेश मंत्रालय ने आज यहां कहा कि भारतीय राजनय और प्रवासी भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए उल्लेखनीय योगदान को स्मरण करते हुए श्रीमती स्वराज के 14 फरवरी को जन्म दिन के अवसर पर प्रवासी भारतीय भवन का नाम सुषमा स्वराज भवन तथा विदेश सेवा संस्थान का नाम सुषमा स्वराज विदेश सेवा संस्थान करने का फैसला किया गया है।