रास में सरकार से की गई एंटीबायोटिक दवाओं का दुरूपयोग रोकने की मांग


नयी दिल्ली। विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में सरकार से एंटीबायोटिक दवाओं का दुरूपयोग रोकने की मांग करते हुए इस संबंध में पर्याप्त कदम उठाने की मांग की। शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस के मानस रंजन भुइंया ने कहा ‘‘देश में एंटीबायोटिक दवाओं का दुरूपयोग हो रहा है जिसकी वजह से विषाणु इन दवाओं को लेकर प्रतिरोधी हो जाते हैं।’’




भुनिया ने कहा कि हाल ही में किए गए एक अध्ययन से पता चलता है कि एंटीबायोटिक दवाओं के दुरुपयोग का भारत सर्वाधिक पीड़ित देश है। उन्होंने कहा कि स्थिति का आकलन करने के लिए सरकार को एक सर्वे कराना चाहिए और कठोर कदम उठाना चाहिए ताकि एंटीबायोटिक दवाओं के दुरुपयोग पर रोक लग सके।विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों ने उनके इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया।