यरुशलम में संभावित कार हमले में 14 लोग घायल



 



यरुशलम। मध्य यरुशलम में एक लोकप्रिय स्थल पर संभावित कार हमले में बृहस्पतिवार को 14 लोग घायल हो गए। आपात सेवा और सेना ने बताया कि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।इजराइल की मागेन डेविड आपात चिकित्सा सेवा ने बताया कि उसने यरुशलम के फर्स्ट स्टेशन पर घटना के बाद अस्पताल में 14 लोगों का इलाज किया। इस इलाके में कई बार और रेस्त्रां हैं। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेना को इलाके में कार से हमला किए जाने की आशंका थी और वे अधिक जानकारी जुटा रहे हैं।