पुणे। मशहूर अभिनेता सयाजी शिंदे और उनके तीन दोस्तों ने रविवार को कटराज सुरंग के समीप पहाड़ किनारे लगी आग बुझायी।शिंदे और उनके दोस्त शनिवार को सतारा जा रहे थे तब उन्हें पहाड़ किनारे आग नजर आयी। वे सभी कार रोककर उतरे और उन्होंने आग बुझायी। शिंदे पर्यावरण कार्यकर्ता भी हैं तथा पौधरोपण एवं संरक्षण पर काम कर रहे हैं।
शिंदे ने कहा, ‘‘ मैं सतारा जा रहा था। जब हमारी कार कटराज सुरंग पहुंची तब हमें समीप के पहाड़ पर आग नजर आयी। हमें लगा कि इससे पेड़ नष्ट हो सकते हैं, हम कार से उतर गये और टहनियों से आग बुझाने की कोशिश की। हमने हवा के बावजूद उसे फैलने से रोका।’’उन्होंने कहा कि हो सकता है कि जली हुई सिगरेट से आग लगी हो।