नगर निगम चुनाव छह सप्ताह के लिए स्थगित



 



जयपुर 18 मार्च (वार्ता)। राजस्थान उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस के चलते राज्य में आगामी पांच अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनावों को छह सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है।



जस्टिस संगीत लोढा ने राज्य सरकार की अर्जी एवं जनहित याचिका पर आज यह निर्णय सुनाया। न्यायालय ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी घोषित की जा चुकी है और कोरोना को लेकर केंद्र सरकार गाइडलाइन जारी कर चुकी है। इस कारण न्यायालय ने राज्य में जयपुर, जोधपुर और कोटा में पांच अप्रैल को होने वाले छह निगमों के चुनाव को आगामी 18 अप्रैल से छह सप्ताह के लिए स्थगित करने का आदेश दिया।



राज्य सरकार ने मंगलवार को निगम चुनाव टालने के लिए न्यायालय का रूख किया और राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एम एस सिंघवी ने प्रार्थना पत्र पेश कर चुनावों को टालने का अनुरोध किया था। कोरोना वायरस के चलते निगम चुनाव टालने के लिए पी के कांसलीवाल सहित अन्य ने भी जनहित याचिका लगाई थी।



उल्लेखनीय है कि इससे पहले न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर राज्य में निगम चुनाव 17 अप्रैल तक कराने के निर्देश दिये थे। इसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले में प्रार्थना पत्र पेश कर कोरोना वायरस के चलते चुनाव टालने की गुहार लगायी।