मिलान। फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ब्लेस मातुड़ी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद उनके हौसले कम नहीं हुए हैं। युवेंटस के मिडफील्डर ने इंस्टाग्राम पर कहा, ‘‘मैं सकारात्मक बना हुआ है। मैं मजबूत इरादों का इंसान हूं। मैंने हौसला रखा हुआ है और मेरे परिवार ने भी। ’’ इस 32 वर्षीय फुटबालर की टीम के साथ डेनिली रूगानी पहले शीर्ष फुटबालर थे जिन्हें एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद पूरी टीम को अलग थलग कर दिया गया था।
युवेंटस के मिडफील्डर Coronavirus से संक्रमित, शेयर किया इमोशनल पोस्ट