आधा दर्जन वारदातों के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया काबू

राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, व अवैध हथियार रखने की आधा
दर्जन के करीब वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को अवैध हथियार
सहित अपराध शाखा ने काबू किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने एक
मोटरसाईकिल, 2 रिवाल्वर, 2 पिस्तौल, 5 देशी कट्टे व 9 जिन्दा कारतूस
बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार थाना सैक्टर
10ए में 28 सितम्बर को बसई निवासी गुलाब सिंह ने शिकायत दी कि उसके चचेरे
भाई संजीव गली में बैठा था तभी 8/10 लडके गाडी व मोटरसाईकिल पर आए और
उन्होंने संजीव से प्यार से बाते की और बात करते करते संजीव को घर से
बाहर ले आए तथा गाडी मे बैठाकर भाग गए व बाकी के बचे हुए लडके
मोटरसाइकिलों और कुछ लडके पहले ही गाडी मे बैठ लिए थे वहां से फरार हो गए
जिनका पीछा भी किया परंतु वे लोग संजीव का अपहरण करके भाग गए। उसने अपने
स्तर पर भी संजीव की काफी खोजबीन की लेकिन संजीव का पता नही चल सका।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की तो संजीव को बसई से गढी हरसरु रोङ
पर मृत पाया था। जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने 3 आरोपियों
अजय, पुनीत व सुमित उर्फ सिकन्दर को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने पुलिस
पूछताछ में बताया था कि अपहरण हुए लङके संजीव का अपहरण उन्होनें अपने
अन्य साथियों के साथ मिलकर किया था। संजीव के साथ उनके साथी के साथ जमीन
को लेकर झगङा था जिस कारण उन्होनें उसका अपहरण किया था उसके बाद उसके साथ
मारपीट करते हुए उसका गला घोंटा व उसको गोली मारकर उसकी हत्या कर दी तथा
उसे बसई से गढी हरसरु रोङ पर फेंककर चले गए। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ
में बताया था कि उन्होनें 28 सितम्बर को संजीव हत्या करने के बाद 30
सितम्बर को फरीदाबाद में एक और हत्या को अन्जाम दिया था। अपराध शाखा पालम
विहार ने 3 आरोपियों जिनमें 2 आरोपी जुनाईल व उनके अन्य एक साथी आरोपी
सहित कुल 4 आरोपियों को राजीव चौक के पास से काबू करने में बङी सफलता
हासिल की है, जिनकी पहचान जोनी उर्फ जोहन व मोहित लाम्बा उर्फ दीपक के
रुप में हुई। वहीं 2 आरोपी नाबालिक थे।  आरोपियों की पहचान होने पर व
पुलिस पूछताछ में उक्त आरोपी जोनी उर्फ जोहन व अन्य 2 जुनाईल साथियों की
मामले में संलिप्तता होने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी
मोहित उर्फ लाम्बा किसी अन्य मामले में संलिप्तता न होने पर व आरोपी के
कब्जे से अवैध हथियार बरामद होने पर आरोपी मोहित उर्फ लाम्बा के खिलाफ
थाना सिविल लाईन्स में शस्त्र अधिनियम की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज
किया गया। आरोपियों से प्राथमिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त
आरोपी जोनी उर्फ जोहन के खिलाफ गुरुग्राम में 2 मामले दर्ज हैं। अन्य 2
जुनाईल आरोपियों के खिलाफ मुरथल, सोनीपत में हत्या के प्रयास की वारदात
को अन्जाम देने के सम्बन्ध में एक मामला दर्ज है तथा आरोपी प्रशान्त के
खिलाफ थाना सांपला, रोहतक व थाना कंजावला दिल्ली में 2 मामले दर्ज है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई मोटरसाईकिल थाना
सुशान्त लोक एरिया से चोरीशुदा है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी
ज्ञात हुआ कि आरोपी 2 अन्य हत्याओं की वारदातों को अन्जाम देने के लिए
रैकी कर रहे थे तथा इनके कब्जे से बरामद हुए हथियार बदमाश अशोक राठी ने
उपलब्ध कराए थे। आरोपियों के कब्जा से बरामद हुए हथियारों में से 2
हथियार पुलिस द्वारा प्रयोग में किए जाने वाले थे।


Popular posts