ताइयुआन 31 दिसम्बर (वार्ता) चीन के शांक्शी प्रांत में निर्माणाधीन सुरंग ढहने से चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य अब भी सुरंग में फंसे हुए है। स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार शांक्सी प्रांत के जिनचेंग शहर में राजमार्ग पर सोमवार को स्थानीय समयानुसार अपराह्न चार बजे एक निर्माणाधीन सुरंग ढहने से वहां काम कर रहे चार लोगों की मौत हो गयी। दो लोग अब भी सुरंग के भीतर फंसे हुए हैं।
सुरंग में फंसे एक व्यक्ति को बचाकर पास के अस्पताल में भेजा गया जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। बचावकर्मियों ने मंगलवार सुबह 0750 बजे अन्य तीन लोगों के शव बरामद किये। मलबे के कारण सुरंग का रास्ता अवरूद्ध हो गया है।
चीन में निर्माणाधीन सुरंग ढहने से चार लोगों की मौत