नयी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में रविवार देर रात एक गोदाम में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि आग लगने की सूचना फोन के जरिए रात 12 बज कर 30 मिनट पर मिली जिसके बाद आठ अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल रवाना किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पाया जा सका।
दिल्ली के किराड़ी में गोदाम में लगी भयानक आग, झुलसने से नौ लोगों की मौत