दिल्ली में शीत लहर जारी ,लेकिन धूप निकलने से राहत

नयी दिल्ली 31 दिसंबर (वार्ता) राजधानी में मंगलवार को शीत लहर के साथ ठंड का प्रकोप जारी रहा लेकिन दिन में निकली धूप से दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिली ।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बॉर्ड के अनुसार राजधानी में वायु गुणवत्ता का सूचकांक सुबह 400 था जो बेहद खराबी श्रेणी में आता है। इसे देखते हुए वरिष्ठ डॉक्टरों ने दिल और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट घोषित करते हुए आने वाले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड का अनुमान जताया है। माैसम विभाग सूत्रों ने कहा कि आज दिन में आसमान के साफ़ रहने की संभावना है लेकिन शाम और रात के समय पारा लुढ़क सकता है।
गौरतलब है कि राजधानी में 119 सालों में सोमवार को अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा दिन दर्ज किया था। आज का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली सरकार ने भीषण ठंड को देखते हुए यहां के सभी रैन बसेरों में काफी अच्छी व्यवस्था की है लेकिन बेसहारा लोगों ने कईं स्थानों पर ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लिया।