ग्रेटर नोएडा।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में धारा 144 और ठंड को देखते हुए 19,20 और 21 दिसंबर को सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। शुक्रवार को एकेटीयू विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि 19,20 और 21 दिसंबर को आयोजित होने वाली जो भी परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी, उसकी परीक्षा 5, 6 और 7 जनवरी को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर और पूर्व निर्धारित समय अनुसार करवाया जाएगा।
एकेटीयू द्वारा रद्द किए गए परीक्षाओं की नई समय सारणी जारी