मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार भौराकलंा निवासी नीलू पुत्र फक्कन सिह बाईक द्वारा शाहपुर जा रहा था कि इसी बीच वह प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। शाहपुर के कसेरवा निवासी विकास स्कूटी द्वारा मुजफ्फरनगर आते वक्त सरिये से लदी टैªक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। मंसूरपुर के गंाव जौहरा निवासी इस्लामुददीन बाईक द्वारा मिल मन्सूरपुर जाते वक्त चारे से लदी टैªक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया तथा घायल के परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया। नगर के मौहल्ला कृष्णापुरी निवासी युवक वीशू पुत्र संजीव स्कूटी द्वारा चरथावल मोड पर किसी काम से जाते वक्त चरथावल की और से आ रही प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे कुछ लोगो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
हादसों में कई घायल