वाशिंगटन 31 दिसंबर (स्पूतनिक) अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक चर्च में हुई गोलीबारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टेक्सास में प्रार्थना स्थलों में हथियार ले जाने की अनुमति के कानून की वजह से चर्च में 240 से अधिक लोगों की जान बच गयी। इस गोलीबारी में हालांकि दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी थी।
रविवार को एक व्यक्ति ने चर्च में चर्च सर्विस के दौरान गोलीबारी कर दी थी जिसमें दो लोगों की गोली लगने के कारण मौत हो गयी थी हालांकि चर्च के सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया था।
श्री ट्रंप ने कहा, “यह घटना छह सेकंड में खत्म हो गयी। 242 उपासकों की रक्षा करने वाले बहादुर सुरक्षाकर्मियों का धन्यवाद। टेक्सास में हथियार साथ में ले जाने के कानून की वजह से उन्होंने हमलवार को मार गिराया।”
शहर के पुलिस प्रमुख जे पी बेवेरिंग ने बताया कि हमलावर रविवार सुबह वेस्ट फ्रीवे चर्च ऑफ क्राइस्ट में घुसा और कुछ देर के लिए अंदर ही बैठा। फिर अचानक उठा और गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि चर्च में तैनात सुरक्षा टीम ने हमलावर को तुरंत मार गिराया गया जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
हथियार रखने वाले कानून की वजह से बची जाने: ट्रंप