होण्डा के अस्थायी श्रमिकों का धरना 47वें दिन भी जारी


राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। नौकरी बचाने को लेकर होण्डा मोटर्स के अस्थायी श्रमिक हजारों
की संख्या में पिछले 47 दिनों से कंपनी गेट के सामने धरने पर बैठे हुए
हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन व श्रम विभाग उनकी समस्याओं को सुलझा नहीं पा
रहा है, जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। धरने पर बैठे
श्रमिकों का हौंसला अफजाई करने के लिए विभिन्न श्रमिक संगठन व संस्थाएं
धरना स्थल पर पहुंच रही हैं। श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली ऑल
इंडिया यूटीयूसी की जिला कमेटी के पदाधिकारी कामरेड रामकुमार, श्रवण
कुमार, बजीर सिंह व बलवान सिंह आदि धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने धरने
पर बैठे श्रमिकों को आश्वस्त किया कि संस्था पूरी तरह से उनके साथ है और
उनके शांतिप्रिय आंदोलन को अपना समर्थन देती है। उन्होंने प्रदेश सरकार
से मांग की है कि धरने पर बैठे श्रमिकों की नौकरी बहाल कराई जाए, ताकि
औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिक शांति बनी रहे।