जीआईए का प्रतिनिधिमंडल मिला अतिरिक्त श्रमायुक्त से औद्योगिक क्षेत्रों में आ रही समस्याओं से कराया अवगत


राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। गुडगांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (जीआईए) का प्रतिनिधिमंडल
प्रधान जेएन मंगला की अगुवाई में अतिरिक्त श्रम आयुक्त आरके सिंह से मिला
और औद्योगिक क्षेत्र में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि
औद्यौगिक क्षेत्र मे शांतिप्रिय वातावरण बना रहना चाहिए तथा श्रमिकों
द्वारा किसी प्रकार के औद्यौगिक अशांति को समय रहते निपटने के लिए एक
टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया जाना चाहिए, जिसमें संबंधित विभागों के
उच्चाधिकारी तथा उद्यमी शामिल हों। श्रमिकों व उनके परिजनों के लिए
पर्याप्त संख्या मे मानदण्ड अनुसार ईएसआई अस्पताल तथा डिस्पेन्सरी खोले
जाने चाहिए। उद्योगों में स्किल्ड लेबर की कमी को देखते हुए विभिन्न
क्षेत्रों में अधिकाधिक स्किल डवलपमेन्ट सेंटर खोले जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के अंदर व आस-पास खुले शराब के ठेके
हटवाने का भी अनुरोध किया, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना से बचाव हो और
महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस न करे। उन्होंने युवाओ को रोजगार के
अवसर प्रदान करने हेतु विभिन्न औद्यौगिक क्षेत्रो में जगह जगह पर कैन्टीन
खोलने का सुझाव दिया, जिससे श्रमिको को उचित दर पर खानपान की सुविधा मिल
सके। आरके सिंह ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही की
जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में केसी संदल, मनोज जैन, विनोद गुप्ता, वीपी बजाज,
वीके टंडन, सुरेश अग्रवाल आदि शामिल रहे।