कोहरे का कहर : खेरली नहर में कार गिरने से 6 लोगों की मौत


ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित खेरली नहर में एक अर्टिगा कार नम्बर एचआर 55 एबी 9115 घने कोहरे के चलते रेलिंग तोड़कर नहर पर जा गिरी। जानकारी के अनुसार यह सम्भल से दिल्ल जा रही थी। इस दौरान हादसे में कार सवार 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार 5 अन्य लोगों को सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी पर तैनात सिपाही ने जान पर खेलकर किसी तरह बचा लिया। कार में सवार सभी मृतक और घायल लोग आपस में रिश्तेदार हैं। जोकि देर रात को संभल से दिल्ली मीठेपुर स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां गृह प्रवेश में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संभल निवासी 11 लोग रविवार रात को एक अर्टिगा कार में सवार होकर दिल्ली मीठेपुर अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। जहां उन्हें सोमवार सुबह रिश्तेदार के यहां बने नए मकान के गृह प्रवेश में शामिल होना था। जैसे ही देर रात करीब 11 बजे उनकी कार ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित खेरली मोड़ पर पहुंची तो कार नहर के पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिर गई। घटना के दौरान मौके पर घना कोहरा था। जिसके चलते कार रेलिंग से टकरा गई थी। हादसे की सूचना पीछे चल रहे वाहनों में सवार लोगों के द्वारा आनन फानन में पीआरवी 112 को दी गई। ऐसे में पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान 35 वर्षीय महेश, 50 वर्षीय किशनलाल, 17 वर्षीय नीरेश, 75 वर्षीय राम खिलाड़ी, 12 वर्षीय मल्लू और 40 वर्षीय नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गइ्। जबकि कार में सवार अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अखलेश प्रधान कोतवाली प्रभारी दनकौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोहरे के चलते रात करीब 11 बजे एक अर्टिगा कर रेलिंग तोड़कर नहर में गिर गई। जिसमें सवार 2 किशोर समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 अन्य घायल हो गए। ये सभी संभल से दिल्ली के लिए जा रहे थे। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं।