मध्यप्रदेश में CAA और NRC के विरोध के बाद सामने आए भोपाल शहर काजी


भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएए और एनआरसी को लेकर शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन और आंदोलन के बाद प्रदेश के 50 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद चार थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वही शनिवार को कही से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। भोपाल और जबलपुर में सीएए को लेकर हुए बड़े विरोध प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को भोपाल शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने कहा कि हम नागरिकता संशोधन कानून को हटाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। भोपाल शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की भी मांग की है।




शहर काजी मुस्ताद अली नदवी ने कहा कि प्रदेश में भ्रम की स्थिति बनी हुई है, मुख्यमंत्री बयान देकर भ्रम की स्थिति दूर करें। यह मसला मुस्लिमों का ही नहीं दस्तूर (कानून) का है, दस्तूर से छेड़छाड़ न की जाए। शहर में अमन बना रहे, ये लड़ाई मुस्लिमों से लड़ाई नहीं है, इस कानून का विरोध है। भोपाल शहर काजी ने इस कानून को रद्द करने की मांग की साथ ही उन्होंने हिंसात्मक घटनाओं की निंदा भी की। भोपाल में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शुक्रवार को हुए विरोध के बाद शनिवार को शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने प्रेसवार्ता कर अपनी बात रखी।


भोपाल शहर काजी ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यसभा में यह बिल पास करवाया है, तभी से देश के मुस्लिमों व सेक्युलर लोगों और खासकर मुस्लिम नौजवानों में बेचैनी है। उन्होंने कहा कि मैं अपने नौजवानों को बताना चाहता हूं कि मैं इस सिलसिले में मुख्यमंत्री कमलनाथ से और दूसरे प्रदेशों के इस्लामी एवं सेक्युलर तंजीमों से संपर्क बनाए हुए हूँ। हमारी कोशिश है कि इस कानून को जल्द से जल्द रद्द करवाया जाए। शहर काजी ने कहा कि मेरी नौजवानों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और कानून को अपने हाथ में न लें। कोई ऐसा काम न करें जिसमें कौम की बदनामी हो और मध्य प्रदेश का माहौल खराब हो।


गौरतलब है कि शुक्रवार को जुमें की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन में करीब 10 हजार लोग शामिल हो गए थे। भोपाल के इकलाब मैदान में प्रदर्शन करने वाले करीब 300 लोगों केस दर्ज किए गए है। वही भोपाल में शुक्रवार को सीएए को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद आज शनिवार सुबह शहर में हालत सामान्य रहे। सभी संवेदनशील इलाकों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस तैनात की गई है। जबकि कल इंटरनेट सेवाओं को शाम तक के लिए बाधिक किया गया था उसे भी शहर के सभी इलाकों में बहाल कर दिया गया।