गाज़ियाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने सोमवार रात्रि चेकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को लूट का एक मोबाइल फोन व एक चाकू सहित अवैध शराब भी बरामद हुई है। वहीं, पुलिस के पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना नाम मोनू पुत्र मुन्ना रावत, दूसरे ने मोहित पुत्र मोतीलाल और तीसरे ने नितेश पुत्र रामसेवक निवासी थाना लिंक रोड गाजियाबाद बताया है। दरअसल, पुलिस के मुताबिक इनमें से अभियुक्त मोनू गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, तो वही नितेश से पुलिस को एक चाकू बरामद हुआ है। इसके अलावा पुलिस को इनके पास से लूट का एक मोबाइल फोन और अवैध शराब भी बरामद हुई है। थाना इंदिरापुरम प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक अभियुक्त गणों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस ने दबोचे तीन अभियुक्त, कब्जे से लूटा का मोबाइल फोन व एक चाकू सहित अवैध शराब, बरामद