राजकोट मंडल की दो ट्रेनें पुर्ननिधारित समय पर

राजकोट, 31 दिसंबर (वार्ता) गुजरात में राजकोट मंडल के अलियाबाडा-हापा सेक्शन में इंजीनियरिंग ब्लॉक के चलते एक जनवरी को दो ट्रेनें पुर्ननिर्धारित समय पर चलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रविन्द्र श्रीवास्तव ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि राजकोट मंडल के अलियाबाड़ा-हापा सेक्शन में इंजीनियरिंग कार्य के चलते एक जनवरी को 1630 से 2030 बजे तक चार घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा जिससे एक जनवरी की गाडी संख्या 59208 ओखा-भावनगर लोकल ओखा से अपने निर्धारित समय 1445 बजे की जगह दो घंटा देरी से यानि कि 1645 बजे रवाना होगी। इसी तरह एक जनवरी की वीरमगाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 59503 वीरमगाम-ओखा लोकल वीरमगाम से चलकर मार्ग में अलियाबाडा तक 50 मिनट देरी से चलेगी।