राजकोट में पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी

राजकोट, 31 दिसंबर (वार्ता) गुजरात में राजकोट शहर के प्रद्युमन नगर क्षेत्र में मंगलवार को एक पुलिसकर्मी ने खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि मारुति नगर पुलिस मुख्यालय स्थित ब्लॉक 4 के कमरा संख्या-52 निवासी पुलिस कांस्टेबल आशीष डी. दवे (25) ने किसी कारण घर में आज तड़के फांसी लगा ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वह थोराडा थाने में लगभग दो वर्ष से पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।