रुपया पाँच पैसे लुढ़का

मुंबई 31 दिसंबर (वार्ता) विदेशी निवेशकों की डॉलर निकासी के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को पाँच पैसे टूटकर करीब चार सप्ताह के निचले स्तर 71.36 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
विदेशों में अमेरिकी मुद्रा पर बने दबाव से रुपये में शुरुआती तेजी रही। यह तीन पैसे की बढ़त में 71.28 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और एक समय 71.23 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक आज 0.25 प्रतिशत लुढ़क गया। इससे रुपये को समर्थन मिला।
बाद में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली से बने दबाव में रुपया टूट गया। एफपीआई ने घरेलू पूँजी बाजार से 11.78 करोड़ डॉलर की शुद्ध निकासी की। इससे भारतीय मुद्रा 71.37 रुपये प्रति डॉलर तक फिसल गयी। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले पाँच पैसे कमजोर होकर 71.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई जो 04 दिसंबर के बाद का निचला स्तर है।