रुस यूक्रेन ने गैस समझौते पर हस्ताक्षर किये


मॉस्को 31 दिसम्बर (स्पूतनिक) यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेस्की ने कहा कि रुस और यूक्रेन ने पांच वर्षो के लिये गैस परागमन समझौते पर हस्ताक्षर किये है।

श्री जेलेस्की ने फेसबुक पर कहा, “ यूक्रेन ने गैस परागमन समझौते पर हस्ताक्षर कर दिये है। इस समझौते से यूक्रेन को सात अरब डालर राजस्व के रुप में प्राप्त होने की उम्मीद है। इस ऊर्जा की सुरक्षा और यूक्रेन के लागों के कल्याण के लिये यूक्रेन की गैस संचरण प्रणाली लोड की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि कहा कि अनुबंध के अनुसार गाजप्रोम 2020 में कम से कम 65 अरब क्यूबिक मीटर और अन्य चार वर्ष के लिये 40 अरब क्यूबिक मीटर गैस वितरित करेगा। समझौते को दस वर्षो के लिये बढ़ाया जा सकता है।

वियना में लगातार पांच दिनों तक चली द्विपक्षीय बातचीत के बाद समझौते हस्ताक्षर किये गये।

यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष मारोस सेफ़कोविक ने रुस और यूक्रेन के बीच गैस परागमन समझौते का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सभी की कड़ी मेहनत और प्रयासों का मैं स्वागत करता हूँ।”