राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन
किया गया। संस्था के संयोजक मेजर डा. टीसी राव ने कहा कि पूर्व सैनिकों
का एक बड़ा हिस्सा उपेक्षित महसूस कर रहा है। देश की चुनाव प्रक्रिया में
पूर्व सैनिकों की प्रत्यक्ष भागीदारी तय होनी चाहिए। अनुसूचित जाति व
जनजाति की जनसंख्या के आधार पर पूर्व सैनिकों को भी विधायिका, पंचायत से
संसद तक में आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में करीब 3 करोड़
परिवार सेना की पृष्ठभूमि से आते हैं, लेकिन न तो किसी सरकार ने इन
करोड़ों मतदाताओं की गुहार सुनी और न ही चुनाव निकायों में उचित दर्जा
दिया। जब-जब देश को जरुरत पड़ी तो हर सैनिक ने अपने प्राणों की आहूति
देकर देश की रक्षा की। राष्ट्र निर्माण में सैनिकों का योगदान अभूतपूर्व
रहा है। वे सेवानिवृत्ति के बाद भी देश के विकास को गति देने के लिए
सहयोग करना चाहते हैं। सैनिकों को चुनाव के दौरान तैनाती ड्यूटी के कारण
व्यक्तिगत वोट डालने का एक भी मौका नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि यदि
उनकी मांगें नहीं मानी गई तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी राजनैतिक
दलों को इसका खामियाजा भुगतना पड़़ेगा। संस्था ने कैंटोनमेंट बोर्ड में 2
पूर्व सैनिक को नामित किए जाने और 2 पूर्व सैनिकों को एंग्लो इंडियन के
स्थान पर लोकसभा भेजे जाने की मांग भी की। संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने
महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य निर्वाचन आयुक्त व राजनैतिक
दलों के प्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपा। पत्रकारवार्ता को संस्था के
मेजर जनरल रंजीत सिंह, रविंद्र यादव, कर्नल रवि टोकस, मेजर एसएन यादव,
महावीर सिंह समेत आदि ने भी संबोधित किया।
शहीद परिवार कल्याण फाउण्डेशन ने किया पत्रकारवार्ता का आयोजन पूर्व सैनिकों की प्रत्यक्ष भागीदारी तय होनी चाहिए चुनाव प्रक्रिया में : डा. टीसी राव