राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। लंबित पड़ी मांगों को लेकर शिवम ऑटो श्रमिकों का धरना 15वें
दिन भी वीरवार को मिनी सचिवालय पर श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष राकेश बैरवा
की अध्यक्षता में जारी रहा। श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड
अनिल पंवार ने बताया कि हाड कंपा देने वाली सर्दी के मौसम में श्रमिक
अपनी मांगों को लेकर मिनी सचिवालय पर 15वें दिन भी डटे हुए हैं, लेकिन
प्रबंधन व श्रम विभाग उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। श्रमिकों
का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उप श्रमायुक्त अजय पाल डूडी से मिला था।
उन्होंने श्रमिकों को आश्वस्त किया था कि वीरवार को बैठक का आयोजन कर
समस्याओं का समाधान कराया जाएगा लेकिन वार्ता नहीं हो पाई। उन्होंने कहा
कि श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। श्रम विभाग व प्रबंधन विवाद
को लंबा खींचने का प्रयास कर रहा है। समस्याओं का समाधान नहीं होता देख
श्रमिकों ने आंदोलन की तैयारी शुरु कर दी है। धरने पर बैठे श्रमिक
नारेबाजी करते दिखाई दिए।
शिवम ऑटो श्रमिक यूनियन का धरना 15वें दिन रहा जारी