15 दुकानों में लगी आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट

मुजफ्फरपुर, 07 जनवरी बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के भैरवस्थान मुहल्ला में 15 दुकानों में आग लगने से 50 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भैरवस्थान मुहल्ला स्थित एक दुकान में कल देर रात अचानक आग लग गयी। देखते हीं देखते आग ने आसपास के 50 अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में 50 लाख रूपये य से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।