सूरत, 02 जनवरी (वार्ता) गुजरात में सूरत शहर के महिधरपुरा क्षेत्र में एक आंगडिया पेढी (निजी कूरियर कंपनी) का एक कर्मचारी 17 लाख रुपये से अधिक रूपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि बाबूलाल गांधीलाल नामकी आंगडिया पेढी का कर्मचारी अर्जुन डी. ठाकोर अलग-अलग लोगों के 17 लाख 41 हजार 700 रुपये लेकर 24 दिसंबर को नवसारी से सूरत आने के लिए निकला था लेकिन आज तक इस आंगडिया पेढी के कार्यालय नहीं पहुंचने का मामला थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके रुपये लेकर फरार अर्जुन की तलाश शुरू कर दी है।
आंगडिया पेढी का कर्मचारी 17 लाख रुपये लेकर फरार